अमेठी: तिलोई जायस बताते चले की सरकार की बेहतर योजना के तहत उसी क्रम मे आज जायस कोतवाली के सामने स्थित साहू मेडिकल स्टोर पर लगा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत मोतियाबिंद का कैंप जिसमें दूर दूर से आए लोगों का हो रहा मुफ्त इलाज आयुष्मान गोल्डन कार्ड द्वारा मोतियाबिंद मरीजों को बेहतर सुबिधा मुफ्त मे इलाज की सुविधा डॉक्टर दुर्गेश पांडे जामो अमेठी के द्वारा किया जा रहा उपचार आयुष्मान भारत कैंप के इस योजना में दूर दूर से आए लोगों की लगी भारी कतारे अनुभवी डॉक्टर ने लोगो को जानकारी दी और बताया कि यह कैंप अमेठी जनपद के जायस कस्बे मे सर्ब प्रथम लगाई गई है।जिसमें मरीजो को बिल्कुल मुफ्त इलाज किया जा रहा है। जिसका मरीज शतप्रतिशत लाभ उठाये व स्वस्थ जीवन बनाये।