अमेठी: जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने कम्पोजिट विद्यालय हरखपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरब गांव, प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने साफ सफाई को लेकर अध्यापकों को फटकार लगाई और नई बाउंड्री वाल बनाए हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने उपस्थिति पंजिका रजिस्टर व सभी कक्षाओं में पहुंच कर जांच की। बीएसए ने कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को संसाधन एवं जनसंख्या घनत्व के बारे में पढ़ाया।