अमेठ: पूरे प्रदेश में आज से प्रारंभ हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा। अमेठी जिले में हाई स्कूल परीक्षा में कुल पंजीकृत 24823 परीक्षार्थियों में से 23077 बच्चे उपस्थित रहे। जबकि 1746 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है ।
वही इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान में कुल पंजीकृत 135 जिसमें से 117 परीक्षार्थी उपस्थित 18 अनुपस्थित जबकि साहित्यिक हिंदी में 9386 पंजीकृत छात्र 8667 उपस्थित और 719 अनुपस्थित रहे। इसी के साथ सामान्य हिंदी में 10682 छात्र पंजीकृत रहे जिसमें से 9689 छात्र उपस्थित और 993 छात्र अनुपस्थित मिले।