अमेठी: बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशों के क्रम में आज ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजन कंपोजिट विद्यालय भिलाई कला तिलोई में किया गया।
इस प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र तिलोई की सभी 10 न्याय पंचायतों के विजेता छात्रों ने प्रतिभाग किया,प्रतियोगिता हेतु नामित नोडल शिक्षक बृजलाल शुक्ल के निर्देशन में बृजेश सिंह ए आर पी/विज्ञान व शोभा शरण ए.आर.पी/गणित के सहयोग से अब्दुल कय्यूम वरिष्ठ प्रा0 उच्च प्राथमिक विद्यालय रजनपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह द्वारा विजेता बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं जिला स्तर पर प्रदर्शन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई, उन्होंने कहा कोई भी बच्चा किसी भी बच्चे से कम नहीं होता,हर बच्चे में विशेषता रहती है।प्रतिभागियों में विजेता रहे बच्चे क्रमशः अनीशा पाल -पूरे लाल मिश्र,दीपांशी- भेलाई कला विजय दीप्ति सिंह -हंसवाअंशिका यादव-भवानी नगर,शमरीन बानो -सांगीपुर सुरेंद्र- जनापुर सेजल -हंसवा, मृदुल सिंह,राज, रमई शिपाली शर्मा सैम्बसी प्रतियोगिता स्थल के आयोजन के प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला एवं जिला अध्यक्ष -प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने बड़े ही सुंदर व्यवस्था के साथ आयोजन कराया।सभी उपस्थित अतिथियों,एवं शिक्षकशिक्षिकाओं को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।
प्रतियोगिता संपन्न करवाने हेतु कंपोजिट विद्यालय रमई से आदित्य नारायण शुक्लाकंपोजिट विद्यालय जनापुर से बृजेश कुमार अतुल कुमार श्रीवास्तव मंत्री गुरू चरन,अनुराग कुमार,आलोक शुक्ला,शालिनी सिंह,श्रद्धा श्रीवास्तव अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ अपूर्वा बाजपेई मंत्री रेनू सैनी रजिया बानो, सरिता सिंह,प्राची, पल्लवी,सुचित्रा सती,उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम शशि सिंह नोडल शिक्षक की देखरेख में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन रमाकांत मौर्य महामंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा किया गया।