अमेठी: जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के मार्गनिर्देशन व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरनाम सिंह जी की अगुवाई में चल रहे युवा मोर्चा सदस्यता अभियान के बढ़ते क्रम में आज अमेठी जनपद के जामो मण्डल में कैंप सदस्यता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जामो भाजयुमो सदस्यता प्रमुख शरद त्रिपाठी की अगुवाई में मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवम मिश्र जी,मनोज पाठक,विनय ओझा,भाई राघवेन्द्र तिवारी व अन्य युवावों की उपस्थिति में टॉल फ्री नंबर 8980808080 पर कॉल करके युवावों ने सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा विनायक तिवारी ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।