अमेठी: उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित ’’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना’’ के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ’’कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, अमेठी द्वारा अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में उक्त योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों हेतु उत्पादन क्षेत्र की इकाई की स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख व सेवा क्षेत्र की इकाई की स्थापना हेतु अधिकतम 10 लाख तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम 35 प्रतिशत तक अनुदान (क्षेत्र व श्रेणी के अनुसार 15 से 35 प्रतिशत तक) की व्यवस्था भी है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा आवेदन पत्र www.kviconline.gov.in पोर्टल पर DIC एजेन्सी पर क्लिक कर आनलाइन आवेदन भरे जा सकते है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7355220611 व 7007720358 पर सम्पर्क किया जा सकता है।