अमेठी: तिलोई जायस बारिस के चलते पुस्तैनी पुरानी दुकान भर भराकर गिरी। बताते चले की राधेश्याम पान्डे जायस कस्बा के ही निवासी थे। जिनकी एक अलग पहचान थी कर्मठ ईमानदार जुझारू न्यायप्रिय व्यक्ति थे। आज से दो वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। बेटा न होने के चलते उन्होने अपने जीते जी ही अपनी इकलौती बेटी अनीता को चल अचंल सम्पति की वारिस वरासत कर दिया।
जिसकी वह स्वंम अपने पिता के सम्पति की मालकिन ।यही नही अपने जन्मभूमि पर अपने पति अपने बेटे के साथ रहकर गुजर बसर करने लगी। स्वा राधेश्याम के बेटी अनीता की पुस्तैनी दुकान स्थिति जायस चौधराना बस स्टाप के समीप भीडभाड इलाका मे अचानक बुधवार दोपहर दो से ढाई के बीच मे नमी के कारण भरभराकर गिर गया।
जिससे मलबे में उपरोक्त निवासी अनीता का सारा सामान दब कर रह गया। साथ ही हाइवे किनारे गोल गप्पे की ठेलिया लगाने वाला दुकानदार मकान गिरने के चपेट मे आ गया। जिससे ठेलिया वाले के पैर में गंभीर चोट आ गई । उस समय अनीता अपने बेटे को लेकर ससुराल किसी काम से गई थी। सूचना मिलते ही अनीता के हाथ पांव फूल गये। अनीता का सारा सामान मलबा मे तब्दील हो गया। कस्बा निवासियों की मदद से तत्काल आननफानन एम्बुलेंस की सहायता से चोटिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुचाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह तिलोई जायस कोतवाली निरीक्षक रमाकांत प्रजापति व राजस्व विभाग हल्का लेखपाल पहुचकर स्थिति का जायजा लिया ।
क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने साथ ही हाइवे किनारे अतिक्रमण कारियों को जम कर डांट लगाई । भविष्य में हाइवे किनारे अतिक्रमण न लगाने की सख्त चेतावनी भी दी । हिदायत देते हुये कहा की टाईम से पहले ये रोड किनारे दुकानदार व्यापारी अपना अतिक्रमण स्वमं हटा ले। नही तो प्रशासन सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगा।