अमेठी: विधायक के प्रतिनिदि अनंत विक्रम सिंह ने विकास खंड भादर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। आस पास की जनता और अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत की। जिसमें वर्तमान समय के अधीक्षक डॉक्टर और उनके सहयोगी डॉक्टरों के बारे में पता चला कि मरीजों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते है मरीजों के हर सम्भव मदद के लिए साथ खड़े रहते है। पूरे अस्पताल के निरीक्षण के बाद जो भी कमियां थी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को निर्देशित किया साथ ही जिससे शीर्घ ही सही कराने का आदेश दिया । जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर हो सके आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके। अमेठी की जनता को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके। अनंत विक्रम ने इसके लिए दिशा निर्देश दिए।