अमेठी: अमेठी के आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुये जहा प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के लिये रात दिन कडी मेहनत पर उतरे हुये है वही पर चुवाव सम्बधित बेहतर व्यवस्था देने के लिये आज अमेठी जनपद की एआरटीओ पुष्पाजालि महोदया परिवाहन विभाग की ओर से चुनाव द्रारा सम्बधित छोटी गाड़ियों का अधिग्रहण करने सडको पर निकली पडी इसी कडी मे जायस जनपद के कस्बा मे पहुच कर बोलेरो आदि गाडियों की जानकारी लेते हुये गाडी मालिक को सूचित करते हुये लिस्ट तैयार की बेहत व्यवस्था देने का कार्य किया जिससे सुचारू रूप से हो सके मतदान लगे डियूटी पर तैनात अधिकारी व पुलिस कर्मी पहुच सके अपने अपने अपने बूथो पर सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए अमेठी प्रशासन सतर्क दिखी।