अमेठी: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रक्रिया लागू किए जाने को लेकर शैक्षिक संस्थानों/विद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी, सभी प्रबंधक/प्रधानाचार्य अपने-अपने शैक्षिक संस्थानों में बायोमेट्रिक मशीन अनिवार्य रूप से लगवा ले तथा उसी के आधार पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भेजें।
उन्होंने कहा कि बगैर बायोमेट्रिक उपस्थिति के कोई भी आवेदन मान्य नहीं होंगे, जिसके लिए संबंधित विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 दिन के अंदर सभी प्रबंधक/प्रधानाचार्यों को अपने-अपने शैक्षिक संस्थानों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर 75% या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा दी जाएगी, उक्त उपस्थिति भौतिक रूप से कक्षाओं के संचालन होने पर बायोमेट्रिक मशीन स्थापित करके प्रत्येक माह उपस्थिति प्रमाणित करने एवं यथा स्थान छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करने का उत्तरदायित्व संबंधित संस्था का होगा यदि किसी छात्र की उपस्थिति 75% से कम है तो ऐसे छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं माना जाएगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य मौजूद रहे।