अमेठी: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ द्वारा भेजी गई फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन को आज अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस वन के माध्यम से जनपद की सभी तहसीलों में भ्रमण कर विभिन्न बाजारों में खाद्य सुरक्षा के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाएगा।
इसके साथ ही दुकानों पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों में मिलावट की भी मौके पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह वैन जनपद में 2 दिन तक रहेगी। इस दौरान अभिहित अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा, सिद्धार्थ सिंह मौजूद रहे।