अमेठी: 10 दिसम्बर 2019 की रात रायबरेली से स्कूटी मोटरसाइकिल से अपने घर नकदइ्इयापुर (बहादुरपुर) जायस जनपद अमेठी के लिए अपनी पत्नी के साथ आ रहे जवान की गाड़ी सड़क पर ठोकर लगने से अनियंत्रित होकर गिर गई जिस कारण स्कूटी सवार सैनिक संतोष पुत्र रामनरेश त्रिपाठी व उनकी पत्नी नीता त्रिपाठी को गंभीर चोटें आयी थी दोनों घायलों का इलाज कमांड हास्पिटल लखनऊ में चल रहा था जहां कल रात आठ बजे जवान जिंदगी से जंग हार गया और आज देर शाम सैनिक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नकदइ्इयापुर में राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया सैनिक की घायल पत्नी का इलाज अभी चल रहा है मृतक जवान संतोष के बेटा विवेक 17 वर्ष व बेटी सुधा 15 वर्ष के सर से पिता का साया उठ गया है ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट