अमेठी: रफ्तार के कहर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार ट्रक व कार में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर से कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शुकुल बाजार भेज दिया है। जहां से गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास का मामला है।