अमेठी: मोहनगंज थाना के अन्तर्गत दो बाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत दोनों बाइक चालको की हुई मौत, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है मृतक युवक की पहचान दुर्गेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम नसरतपुर थाना मोहनगंज अमेठी के रूप मे हुयी है।
दूसरा मृतक की पहचान लईक अहमद पुत्र सईद अहमद उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पूरे राजा मजरे तिलोई, मोहनगंज अमेठी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।मृतक के परिजनो मे मचा कोहराम वही पर गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में कराया गया भर्ती जहां चल रहा है इलाज चिक्सक्को के द्वारा हालत सामान बताई जै रही है मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलोई शारदा सहायक खंड 28 के पूरे पंडित मजरे लोधवारिया के पास घटी ये दर्दनाक घटना।