अमेठी: कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एसीसी ट्रस्ट टिकरिया में कुपोषण जैसे गम्भीर विषय को लेकर ब्लॉक एव जिला स्तरीय बिभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन आज दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को किया गया ।
बैठक में एसीसी ट्रस्ट और देहात संस्था के सहयोग से 14 आंगनवाड़ी केंद्रों पर किये गए कार्यों का प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा किया गया जिसमें सी यस आर मैनेजर अखिलेश गुप्ताद्वारा कायर्क्रम के बारे में जानकारी दी कि अगस्त 2020 में 14 आगनवाडी केन्द्रों पर जब कार्यक्रम की शुरुआत की गई तो 27 प्रतिशत बच्चे कुपोषित श्रेणी में पाये गये थे उन बच्चों को सुपोषण में लाने के लिए टस्ट द्वारा निरन्तर बिभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आज दिसम्बर 2021 में 6 प्रतिशत बच्चे कुपोषित रह गए हैं जिसमे गुडूर और खजुरी आंगनवाड़ी कुपोषण मुक्त हो गए है जिसमे बाल विकास परियोजना और स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सन्तोष गुप्ता द्वारा एसीसी ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद दिया साथ ही आंगनवाड़ी खजुरी की आशा बहु और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया और बताया कि मार्च 2022 तक अतिकुपोषित बच्चों को बाकी 12 केंद्रों पर शून्य करना है कार्यकम में प्रभारी चिकित्साधिकारी पी के उपाध्याय द्वारा कार्यकम में सहयोग करने की बात कही और अति गम्भीर कुपोषित बच्चों के लिये आशा, आंगनवाड़ी और ट्रस्ट के सहयोग से अभियान चलाकर चिन्हित 11 बच्चों को बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाने की व्यवस्था करने की कही जिससे वो बच्चे भी सामान्य श्रेणी में लाया जा सके ।कार्यक्रम में तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई बी पी मशीन एनम को दिया जिससे उपकेन्द्र और गाँव मे बीपी लिया जा सके ।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ए के सिंह द्वारा बाबूपुर की आशा बहु सुमिता को अच्छा कार्य के लिए भी पुरस्कृत किया गया साथ ही टस्ट द्वारा किये जा रहे कार्य के लिए पूरे स्टाप की सराहना की ।कार्यकम में आंगनवाड़ी ,आशा बहु ,मुख्य सेविका ,बी पी यम अनिल ,एव स्टाप का सहयोग रहा।