अमेठी: एसीसी संन्यंत्र निदेशक विवेक मिश्रा के निर्देशन में एसीसी ट्रस्ट टिकरिया द्वारा, स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं किशोरियो का वजन ,ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर ,हीमोग्लोबिन ,लम्बाई और बी एम आई आदि का जाँच किया गया कार्यक्रम में गर्भावस्था में जाँच ,टीकाकरण ,सन्तुलित आहार,आयरन और कैल्शियम की गोली खाने का तरीका ,सुरक्षित प्रसव हेतु तैयारी और प्रसव पश्चात ,प्रथम स्तनपान ,पूर्ण स्तनपान और बच्चों को ऊपरी आहार खिलाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
जिससे बच्चे का शारीरिक, मानसिक एव बौद्धिक विकास सही तरीके से हो सके जिससे भविष्य में बच्चे कुपोषण का शिकार नही होंगे। आंगनवाड़ी द्वारा बताया गया कि घर पर ज्यादा से ज्यादा दाले ,हरी सब्जियां,सलाद,दूध,अंकुरित दाना,गुड़ चना आदि खाना साफ सुथरे तरीके से लेना चाहिए जिससे शरीर में खून की मात्रा सही रहे। कार्यकम में जिन महिलाओं का हीमोग्लोबिन कम था उनको आयरन की गोली उपलब्ध कराई गई ।कार्यकम में चीफ सी यस आर मैनेजर अखिलेश गुप्ता एव अन्य स्टाप उपस्थिति रहे।