अमेठी: मातृ दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है जिसे दुनिया भर में मनाया जाता है। यह हमारे जीवन में मां के महत्व को दर्शाता है। प्रत्येक वर्ष यह दुनिया भर में और साल के अलग-अलग समय पर मनाया जाता है।
मातृ दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र अरगवा में एसीसी संन्यंत्र निदेशक विवेक मिश्रा के निर्देशन में एसीसी ट्रस्ट टिकरिया द्वारा ,स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गर्भवती,धात्री ,कुपोषित बचे के वजन ,बी०पी० ,लम्बाई ,पल्स ,तापमान आदि की जाँच की गई और कुपोषित बच्चो को प्रोटीन पाउडर तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन ,कैल्सियम की गोली वितरित की गई जिन गर्भवती महिलाओं का अभी तक जच्चा बच्चा कार्ड नहीं बना था उनका कार्ड बनवाने हेतु जिला अस्पताल में भेज कर सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सारी निशुल्क सुविधाओं के बारे में बताया गया जिसमे 122 महिलाओं और 55 बच्चो को लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला डॉक्टर जरीना खान, बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष गुप्ता की उपस्थित में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ । कार्यकम में चीफ सी यस आर मैनेजर अखिलेश गुप्ता एव अन्य स्टाप उपस्थिति रहे ।