अमेठी: कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एसीसी ट्रस्ट टिकरिया दिशा ट्रेनिंग सेंटर में कुपोषण जैसे गंभीर विषय को लेकर एसीसी प्लांट डॉयरेक्टर विवेक मिश्रा के निर्देशन में ब्लॉक /जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन दिनाक 29 . 07 .2022 को किया गया जिसमे महिला डॉक्टर जरीना खान ,बाल विकास परियोजन अधिकारी संतोष गुप्ता गौरीगंज,सी.एस.आर. प्रमुख जमील अख्तर खान की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में सेक्टर सुपरवाइज़र ,CHO,ANM ,आशा बहु ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही , समीक्षा बैठक में देहात फाउंडेशन द्वारा 14 आंगनवाड़ी केन्द्रो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमे सी.एस.आर. प्रमुख द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात अगस्त 2020 से हुई उस समय मात्र 27 % कुपोषित बच्चे पाए गये थे उन बच्चो का लगातार संस्था द्वारा ट्रैकिंग करके कुपोषण की दर में कमी की गई माह जुलाई 2022 में जब समीक्षा की गई तो यह दर मात्र 6 % रह गई है संस्था की तरफ से बताया गया की 2022 के अंत तक 14 आंगनवाड़ी केंद्र पर कुपोषण की दर को आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आशाबहु के सहयोग से शून्य करने का पूरा प्रयास किया जायेगा जिसके लिए बाल विकास परियोजन अधिकारी संतोष गुप्ता ने एसीसी के द्वारा इस कार्य सराहना करते हुए उपस्थित सभी सेक्टर सुपरवाइज़र,आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया की सभी लोग अपने अपने केंद्र के कुपोषित बच्चो के खान-पान और स्वस्थ्या पर विशेष ध्यान दे जिससे साल के अंत तक सभी केन्द्रो को कुपोषण मुक्त किया जा सके , उपस्थित महिला डॉक्टर जरीना खान ,CHO द्वारा गर्भावस्था के दौरान होने वाली सभी जांचो को जिला अस्पताल में करवाने हेतु उपस्थित सभी ANM और आशा बहु को निर्देशित किया तथा VHND सत्र पर आयरन ,कैल्सियम और विटामिन सी को भी देने के लिया गया साथ ही 6 माह तक केवल माँ का ही दूध पिलाये इस बारे में सभी लोग गावों की महिलाओ को जागरूक करे ,एनिमिक महिला चिन्हांकन करके उसको जिला अस्पताल में दिखवाये जिससे होने वाले घटना को टाला जा सके