अमेठी: एसीसी ट्रस्ट टिकारिया सीमेंट वर्क्स के संयंत्र निदेशक विवेक कुमार मिश्रा के निर्देशन में संयंत्र के आसपास के गांव में सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। एसीसी दिशा ट्रेनिंग सेंटर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर विवेक कुमार मिश्रा द्वारा आसपास के गांव के 72 छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु ₹500000 की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गएl जिसमें 3 तीन छात्रों को इंजीनियरिंग कोर्स पढ़ाई हेतु 30-30 हजार रुपए, एक छात्रा को बीएससी नर्सिंग कोर्स हेतु बीस हजार रुपए , तीन छात्राओं को जीएनएम कोर्स हेतु 15 -15 हजार रुपए , चार छात्रों को आईटीआई कोर्स के लिए 10 -10 हजार रुपए ,एवं 61 छात्रों को स्नातक पढ़ाई हेतु 5- 5 हजार रुपए की स्कॉलरशिप राशि स्वीकृत की गई हैI
कार्यक्रम के दौरान डाइरेक्टर प्लांट द्वारा बच्चों से पूछा गया कि आप इस छात्रवृत्ति का उपयोग क्या करेगे , जिस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि छात्रवृत्ति का उपयोग किताबो को खरीदने, स्कूल फीस भरने और कोचिंग क्लास मे एडमिशन लेने के लिए उपयोग , करेंगे ,जिससे हमारे माता पिता पर बोझ कम पड़ेगा सभी छात्रों ने एसीसी को इस कोविड-19 काल मे इतना बड़ा सहयोग के लिए सहृदय धन्यवाद दिया।