जायस: अमेठी जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जायस-सलोन राजमार्ग पर एक युवक का मोबाइल फोन छीन कर दो बाइक सवार चोर हुए फरार।
मंगलवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे मवई आलमपुर निवासी मोहित पुत्र राधेश्याम जायस कस्बे से दरवाजा खरीद कर तांगा पर लाद कर घर लौट रहा था जब वह कासिमपुर हाल्ट से जैसे ही कुछ दूर पहुँचा वैसे ही जायस की तरफ से एक बाइक पर सवार दो अज्ञातो ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन नसीराबाद की ओर फरार हो गए पीड़ित पीड़ित ने बताया कि बिना नम्बर की लाल रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल थी जिसपर चोर थे।
मोबाइल फोन छीनने की जानकारी मिली है जाँच की जा रही है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे–चौकी प्रभारी सैदाना राकेश शर्मा