अमेठी: जिले के अपात्र किसानों ने सरकार को लगाया 6 करोड़ 91 लाख रुपए का चूना। अब 3455 अपात्र किसानों से अब सरकार करेगी रिकवरी। कृषि विभाग ने सभी को नोटिस जारी किया है। अपात्र होने के बावजूद भी ले रहे थे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ। भारत सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों की रेंडम चेकिंग के आधार पर जिले के कृषि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा की गई स्थालिऐ जांच पर खुलासा हुआ है।
जांच के बाद जिले में 3455 अपात्र किसानों की चोरी पकड़ी गई है। अब रिकवरी की जाएगी। जिले में 2,93,225 किसानों को मिल रहा है पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ।