अमेठी : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत नागेंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज मय हमराह स्टाफ अनिल सिंह, रमेश कुमार, संजय सिंह, सुधीर पाठक, अनुराग वर्मा सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ संदिग्ध ग्राम चतुरीपुर, थाना गौरीगंज मय संविदा वाहन के दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान 24 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 03 मुकदमें पंजीकृत किये गये। मौके पर पाए गए 200 कि.ग्रा. लहन को नष्ट कर दिया गया।