अमेठी: जिले की पीपरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 5 शातिर चोरो को 2 अवैध तमंचा और 9 मोबाइल फोन व नगद 14 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि ये सभी चोर, चोरी की योजना बनाते बना रहे थे जिसमें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। ये सभी पांचों शातिर चोर गोंडा जिले के रहने वाले है। पुलिस ने गिरफ्तार कर इन्हे जेल भेज दिया है.