अमेठी: जिले के तीन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म का कार्य तेजी से चल रहा है। तय तारीख के हिसाब से आज यानि गुरुवार तीन मार्च को अमेठी, तालाखजुरी और गौरीगंज के नए प्लेटफार्म का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए लखनऊ के डीआरएम अमेठी पहुंचेंगे।
जहां वह अमेठी से गौरीगंज के बीच चल रहे रेल लाइन के दोहरीकरण का निरीक्षण करेंगे और फिर इन तीनों रेलवे स्टेशन पर बने नए प्लेटफार्म का शुभारंभ करेंगे। डीआरएम लखनऊ ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी से कहा था कि तय तारीख से पहले रेलवे स्टेशनों पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
वहीं अमेठी से रायबरेली के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का भी कार्य तेजी से चल रहा है, जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर 26 फरवरी से इस रूट पर चलने वाली कई यात्री ट्रेनें बंद हैं, जबकि एक मार्च से पांच मार्च तक रेल गाड़ियों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। छह से नई रेलवे लाइन पर भी गाड़ियां यहां दौड़ती दिखेंगी। जिससे यहां से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने से राहत मिलेगी और वह समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट