अमेठी-3 महीने से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

0
801

अमेठी– कमरौली थाने में देखने को मिला है जहां पर पीड़ित परिवार पिछले 3 महीने से इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा पुलिस के कानों में जू तक नहीं रेंग रही। पूरा मामला पूरे सैंमसी मजरे बरसंडा थाना कमरौली के रहने वाले निजामुद्दीन उम्र लगभग 52 वर्ष पिछले 24 मार्च 2019 को खाना खाकर घर के आंगन में सो गए सुबह जब परिवार वालों की आंख खुली तो वह घर में नहीं मिले बहुत खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिले तब अंततोगत्वा परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दी जिसमें पुलिस ने प्रार्थना पत्र को रख लिया और उनकी खूब खोजबीन में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने मृतक को जान से मार दिया और मृतक की लाश को गायब करने की कोशिश में लगे रहे मृतक के गायब होने की सूचना गांव में सभी लोगों को थी इसलिए वह लोग भी सचेत हो गए थे और उनको लाश को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिल रहा था अभियुक्त गणों ने मृतक की मृत्यु स्थान से कुछ दूरी पर ला कर पूरे ठकुराइन निवासी बैजनाथ मौर्य के गेहूं के खेत में लाश को फेंक दिया यह लाश 28 मार्च को देखी गई 24 मार्च को गायब हुए तथा मौत के घाट उतारे गए निजामुद्दीन की लाश चार दिनों तक सड़ती रही उसके बाद हत्यारों ने उसकी की लाश को गेहूं खेत मे फेंक दी काफी सड़ चुकी थी उससे बहुत ही भयानक बदबू आ रही थी किसी तरह जब शिनाख्त करने के लिए कुतुबुद्दीन गया तो उसने उस लाश की पहचान अपने बड़े भाई निजामुद्दीन पुत्र अशरफ अली के रूप में की पुलिस वाले भी आए पर लाश को पंचायत नामा व पोस्टमार्टम के लिए किसी की छूने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी सबसे पहले उस पर स्प्रे मारा गया उसके बाद दुर्गंध से कुछ राहत मिली तब लाश को कपड़े में बांधकर पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया चुकी पिछले 5 दिनों से लास बुरी तरह सड़ चुकी थी इसलिए पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका और उसका विसरा भेज दिया गया इधर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था परिवार वालों ने पुलिस को चार व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का नामजद आरोपी बनाया इनके साथ तीन-चार चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कमरौली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें इश्तियाक अहमद पुत्र फौजदार एखलाक अहमद पुत्र मोहम्मद तकी मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ग्राम पुरे सैंमसी मजरे बरसंडा थाना कमरौली तथा मोहम्मद शमीम पुत्र अदालत का ग्राम ततारपुर थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतक के परिजन के अनुसार अभियुक्त गण कई बार पंचायत चुनाव में हिस्सा ले चुके हैं पंचायत चुनाव में पूर्व प्रधान की हत्या अभियुक्त गणों ने ही की थी जिस पर थाना बाजार स्कूल में मुकदमा अपराध संख्या 265 /2000 अंतर्गत 302, 307 ,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें माननीय सत्र न्यायालय में अभियुक्त गणों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई इस प्रकार अभियुक्तगणों का पुराना इतिहास रहा है और निजामुद्दीन तथा अभियुक्तगणों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी इसी रंजिश अन मृतक को लगातार अभियुक्तगण धमकी देते रहते थे कई बार छोटी मोटी बातों को लेकर विवाह कर मृतक को जान से मारने का भी प्रयास किया था जिसकी सूचना पर कई मुकदमें स्थानीय थाना में दर्ज हुए थे और तो और थी यह घटना कार्य कर उसी के बाद उनके इस प्रकार अभियुक्त गण आपराधिक किस्म के आदमी थे जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है थाना कमरौली की पुलिस ने इन अभियुक्त गणों को तत्काल पकड़ तो लिया उसके बाद शीघ्र ही दो-तीन दिनों के अंदर इनको छोड़ दिया गया उसके बाद से वह लोग खुलेआम घूम रहे हैं और बार-बार मृतक के परिजनों को लगातार धमकी भी दे रहे हैं ऐसे में थाना कमरौली की पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी है उन्होंने सक्षम न्यायालय को यह बताया है की पुलिस द्वारा विवेचना के समय घटनास्थल का निरीक्षण नहीं किया गया और ना ही किसी गवाहों का बयान लिया गया इस प्रकार थाने की पुलिस अपराधियों के संरक्षण में लगी हुई उनके कदम से कदम मिलाकर चल रही है इसी कारण अभियुक्त गण मृतक के भाई व पत्नी से लगातार 16 कर लेने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सुलह ना करने पर जान से मार देंगे इस प्रकार पुलिस की लापरवाही के चलते इसी तरह की पुनः घटना होने की प्रबल संभावना बनी हुई है जिससे तंग आकर मृतक की पत्नी ने मॉनिटरिंग के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है जिसमें सक्षम न्यायालय द्वारा 29 जून को पुलिस को तलब किया गया है।
पीड़ित परिवार के वकील ने बताया की 28.3.2019 को निजामुद्दीन की लाश मिली थी उसमें जो पीड़ित पक्ष है निजामुद्दीन की पत्नी वह मेरी मुवक्किल है उसने अपनी शिकायत माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर के यहां की है कि उनके मुकदमे में कोई सुनवाई नहीं हो रही है पुलिस उन लोगों का बयान नहीं दर्ज कर रही है पुलिस की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल उठाया है इस संबंध में हमने एक मॉनिटरिंग एप्लीकेशन न्यायालय में प्रेषित किया है जिसमें न्यायालय ने 29 जून 2019 को रिपोर्ट मांगी गई है सुनवाई में है।वहीं जब इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अमेठी से बात हुई तो कहा जिस प्रकरण में कराया है वह प्रकरण अभी स्पष्ट नहीं है दूसरी बात अगर वह धमकी दे रहा है तो उसकी शिकायत थाने पर करें उसकी कार्यवाही होगी।

अमेठी से सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.