अमेठी: जिले के जगदीशपुर कोतवाली छेत्र अंतर्गत कादूनाला के पास लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे आपस मे टकरायी स्कार्पियो व स्वीफ्ट डिजायर कार पांच घायल।कोतवाल मुसाफिर खाना अवधेश यादव दो एम्बुलेंस के साथ पहुंचे घटना स्थल पर तत्काल घायलों को पंहुंचाया अस्पताल । तीन का चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिर खाना पर इलाज एक जिला अस्पताल रेफर।
पांचवा मामूली रूप से हुआ घायल घटना स्थल पर मौजूद।कार रवींद्र प्रताप सिंह निवासी पूरे पिरथी जगदीश पुर अमेठी व स्कार्पियो प्रवीण कुमार वर्मा रामपुर बसरिक पुर थाना दुबहट जनपद बलिया की बतायी जा रही है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट