अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा थाना अमेठी अंतर्गत ग्राम पूरेतुला कोहरा में चेकिंग और दबिश की कार्यवाही की गई। कुल तीन अभियोग पंजीकृत किये गए और 15 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
तथा 150 किलो लहन भी मौके पर नष्ट किया गया। पंजीकृत अभियोगों में पूनम पत्नी मिध्यू पासी, कौशल्या पत्नी धर्मराज व सरस्वती पत्नी सियाराम के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। अवैध शराब के विरुद्ध ये अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी चलता रहेगा।