शुकुल बाजार अमेठी: अपराध एवं अराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे उ0नि0 अभिनेष कुमार चौकी प्रभारी सत्थिन थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो0 समीर पुत्र मो0 नसीर नि0 ग्राम शेखवापुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को सिंघनामऊ नहर के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के कब्जे से 01 राशि गोवंश व वध करने के उपकरण 1 अदद बांका, 2 अदद छुरा आदि बरामद हुआ । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संवाददाता सफीर अहमद शुकुल बाजार अमेठी