मनीष अवस्थी
बछरांवा रायबरेली – वैश्विक महामारी दिन-ब-दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। जिसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन 5.0 लागू कर दिया है साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए सजग रहने को कहा, लॉक डाउन का सीधा प्रभाव सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है। जिनके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं और समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहें हैं। इसी कड़ी में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के आवाहन पर स्थानीय निवासी अखण्ड प्रताप सिंह व गोलू साहू पुत्र श्री रामबनवारी साहू(बुद्धू साहू) ने बछरावां विकास क्षेत्र के ग्राम पीठन,करनपुर अन्य गांवों के सैकड़ों घरों में खाद्य सामग्री पहुंचाकर गरीबों की मदद करते हुए आगे और मदद करने का आश्वासन दिया। इस युवा समाजसेवी और इनके सहयोगी ने गरीब जरूरतमंदों को आटा, चावल, तेल ,दाल , मंजन ,साबुन,शक्कर मसाले ,चाय इत्यादि राशन सामग्री पहुंचाते हुए कहा कि हम किसी को भूखा नहीं सोने देंगे.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विधानसभा बछरावां अध्यक्ष श्री अखण्ड प्रताप सिंह के मुताबिक सच्ची नारायण सेवा नर सेवा से ही प्राप्त होती है,क्योंकि हमारा सनातन धर्म यही कहता है कि आपके आस-पड़ोस में यदि कोई भूखा है तो आप उसकी मदद करें। मृदुभाषी रामबनवारी साहू जी के मुताबिक हम किसी को भूखा नहीं सोने देंगे, लॉक डाउन के आरंभ से अभी तक समाजसेवियों का सेवा भाव अति सराहनीय है।युवा कंधों के ऊपर स्वता ली गई जिम्मेदारी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।इस मौके पर समाजसेवी अमरेंद्र सिंह (करनपुर) व आशीष कुमार त्यागी (पीठन) मौजूद रहे.