मनीष अवस्थी
रायबरेली शिवगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली जिले की शिवगढ़ नगर इकाई का गठन बरखंडी सिंह इंटर कॉलेज में किया गया। इकाई गठन की शुरुआत विवेकानंद एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह ज्ञानेंदु सिंह जी ने शिवगढ़ नगर इकाई के नगर अध्यक्ष के रूप अखंड सिंह एवं नगर मंत्री पंकज शुक्ला जी को नियुक्त किया गया। जिला सह संयोजक सूर्यांश चौहान ने कहा कि राष्ट्र प्रथम का भाव लेकर एबीवीपी छात्रों के व्यक्तित्व विचारधारा एवं अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य एबीवीपी अपने स्थापना काल से करता आया है। उन्होंने कहा कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है, विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों के हितों के लिए लड़ता आया है। अमन सिंह, अभिषेक सिंह, अयन कुमार,श्यामू,जय,विजय प्रताप,सत्यम विकास शिवम आदि उपस्थित रहे।