मनीष अवस्थी
रायबरेली। कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किये जाने की मांग की है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अडिग है और टेनी का अपना पद छोड़ना होगा।अजय कुमार लल्लू यहां कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल होने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे।
हरचंदपुर से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह के बगावत का जवाब देते हुए लल्लू ने कहा,उन्हें पार्टी की नीति पर विश्वास नहीं था और मतदाताओं का अपमान किया है।लल्लू ने कहा इस बार अपने पुराने कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा और यह सीट फिर कांग्रेस जीतेगी।अजय मिश्र टेनी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लल्लू ने कहा,केंद्र की सरकार उन्हें बचा रही है।एसआईटी जांच में सामने आ चुका है कि उन्होंने और उनके बेटे ने किसानों की हत्या की है।इसके बावजूद उन्हें बचाया जा रहा है।कांग्रेस उनकी बर्खास्तगी कराकर रहेगी।