रायबरेली ( मनीष अवस्थी )शनिवार को गेगासो गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि अमर सिंह नाम का युवक जोकि बरेली का रहने वाला है अपने ननिहाल अंबारा पश्चिम आया था वहां से अपने दो दोस्तों के साथ गेगासों गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए गया था जहां गंगा नदी के गहरे जल में जाने के चलते अमर सिंह डूब गया था घटना के बाद सरेनी पुलिस और तहसील प्रशासन शव की तलाश के लिए दर्जनों गोताखोरों के साथ गंगा नदी में बराबर तलाश कर रहा था आज रविवार को सुबह करीब 20 घंटे बाद अमर सिंह का शव गंगा नदी से बरामद हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।