अमेठी: हाईकोर्ट के अधिवक्ता व समाजसेवी कालिकाप्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में अमेठी तहसील में शीघ्र जनपद न्यायालय संचालन हेतु मुख्यमंत्री के ज्ञापन पर तहसील बार व सम्मानित अधिवक्ता साथियों से समर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तहसील बार अध्यक्ष सदाशिव पांडेय नें कहा जनपद में पूरा संसाधन होने के बावजूद दीवानी न्यायालय नहीं चलाना गलत है। लोगों को सुल्तानपुर, रायबरेली जाना पड़ता है। अधिवक्ताओं नें यह भी मांग रखी कि जनपद अमेठी का रिकॉर्ड रूम, मुवाफिसखाना सुल्तानपुर में है, सारे जिले के रिकॉर्ड के लिए सुल्तानपुर अनावश्यक व्यय करके जाना पड़ता है तत्काल जनपद में आना चाहिए।इस प्रकार सभी हमारे अधिवक्ता साथी व संघ दीवानी कोर्ट संचालन हेतु कार्यवाई में साथ है, हमें जो भी करना पड़ेगा करेंगे व दिवानी न्यायालय स्थाई या अस्थायी संचालन होनें तक निर्णायक संघर्ष करेंगे।अभी हम जनपद के सभी तहसील बारों से समर्थन, लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगें।साथ में अधिवक्ता बार सचिव, प्रबुद्ध समाज अध्यक्ष राजेश पांडेय, अजीत सिंह, कुद्दूस खा आदि उपस्थित रहे।