संवाददाता अमित मिश्रा
(निगोहा में कम्प्यूटर आपरेटर को जबरन रोककर मारपीट व लूट के आरोपी थाने की चौखट पर खड़े रहकर पुलिस की इकबाल को देते रहे चुनौती,पुलिस करती रही तलाशने के दावे)
मोहनलालगंज।लखनऊ ग्रामीण की निगोहा पुलिस की बेलगामियत किसी से छुपी नही है,क्यो की वो अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही,हो भी क्यू ना यहा तैनात इंस्पेक्टर की उनके मातहत ही नही सुनते,जिसके चलते अपराधी भी पुलिस की चौखट पर खड़े रहते है,बीते गुरूवार को निगोहा कस्बे से अपने घर जा रहे कम्प्यूटर आपरेटर पर पुरानी रजिंश में आधा दर्जन दबंगो ने हमला कर बुरी तरह पिटाई कर सोने की चेन व पैसे छिन ली।पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाशने के दावे करती रही,लेकिन मनबढ आरोपी शुक्रवार को कई घंटे थाने की चौखट पर खड़े रहकर पुलिस के इकबाल को चुनौती देते रहे।हालाकि आरोपियों के थाने में खड़े होने की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुयी तो इंस्पेक्टर से लेकर दारोगा तक जबाब देने की बजाय बगले झांकते नजर आये।वही घायल कम्प्यूटर आपरेटर का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
निगोहा के विशुनपुर गांव निवासी आयुष यादव सत्य नारायण इंटर कालेज में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात है,आयुष ने बताया वो रोज कि तरह कालेज में अपना काम खत्म कर गुरूवार की शाम बाइक से मीरखनगर मार्ग होते हुये अपने घर जा रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर उनके गांव के ही दबंग किस्म के राजकुमार,रामकुमार,राधेलाल अपने अन्य कई अज्ञात साथियों के मिलकर सुनसान स्थान पर रोकने के बाद बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान करने के बाद तंमचे की नोक पर सोने की चैन,घड़ी व तीन हजार रूपये छिनकर भाग निकले।जिसके बाद घायल अवस्था में पीड़ित ने परिजनो संग थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की।पुलिस ने तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात पर लूट,मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाशने के दावे करती रही,लेकिन शुक्रवार को आरोपी पुलिस की चौखट पर ही खड़े रहकर उसके इकबाल को चुनौती देते रहे।