अमेठी के SDM और CO तिलोई और मोहनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के पूरे बसावन दासस गाँव में अवैध शराब अभियान के तहत की छापे मारी जिसमें 30 लीटर अवैध शराब और लगभग 2 कुंतल लहन किया बरामद, संयुक्त टीम ने 2 कुंतल लहन और शराब बनाने वाली भट्टी को किया नष्ट, अवैध शराब बनाते समय एक महिला समेत एक युवक को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव