रिपोर्ट वाजिद हुसैन
लंभुआ/ सुलतानपुर कानपुर से लंभुआ अपने घर आते समय रास्ते में एक शिक्षक जहरखुरानी का शिकार हो गए और उन्हें कोतवाली क्षेत्र में ही देर रात्रि विक्षिप्त अवस्था में पाया, साथ में उनका सामान व नगदी भी गायब थी। घरवालों की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के राकेश कुमार शुक्ला पुत्र राम सजीवन शुक्ला कानपुर में कोचिंग चलाते हैं। वह 13 जुलाई की शाम कानपुर से रोडवेज बस में बैठे और अपने स्वर्गवासी पिता का दाह संस्कार करने के लिए घर आ रहे थे। बस में बैठने के बाद उन्होंने घर पर फोन द्वारा सूचना भी दी थी। इसके बाद जब उनका कुछ अता पता नहीं लगा और वह घर नहीं पहुंचे, तो घर वाले परेशान हो गए। पुलिस को सूचना भी दी। 14 जुलाई की रात साढे़ ग्यारह बजे शिक्षक लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी छोर पर विक्षिप्त अवस्था में मिले। घर वालों ने बताया कि उनका सुविधानुसार प्रतापगढ़ में इलाज चल रहा है और वह जहर खुरानी का शिकार हो गए थे। घर आते समय साथ में जो सामान और हजारों की नकदी थी वह भी गायब थी। जहरखुरानी का शिकार हुए शिक्षक के घर वालों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, पुलिस जांच में जुटी है।