संवाददाता- प्रदीप कुमार सिंह
सताँव(रायबरेली)- गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के गुरुबक्शगंज- खीरों मार्ग पर महराजखेड़ा गाँव के समीप बुधवार की देर शाम एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, इस घटना में स्कूटी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्यक्ति को इलाज हेतु सीएचसी भिजवाया जहाँ हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतका के छत-विछत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर को कब्जे में लेकर ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के गुरुबक्शगंज- खीरों मार्ग पर महराजखेड़ा गाँव के समीप बुधवार की देर शाम मौरावां की तरफ से गुरुबक्शगंज की ओर आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर(यूपी78डीएन1167) ने आगे चल रहे स्कूटी(यूपी33बीडी8541) सवार रामशंकर(45) पुत्र रामचरन निवासी थाना कोतवाली महराजगंज को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी पर पीछे बैठी रामशंकर की पत्नी निर्मला(40) ट्रेलर के नीचे आ गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि रामशंकर भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्यक्ति को इलाज हेतु सीएचसी भिजवाया जहाँ हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और मृतका के छत-विछत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमारी ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।