बछरावां रायबरेली।( ऋषी मिश्रा) कस्बा अंतर्गत महाराजगंज रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगी आग, विद्युत कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के कारण हो सकता था बड़ा हादसा। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि विद्युत उपकेंद्र बछरावा में उस समय हड़कंप मच गया जब विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उपकेंद्र परिसर में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि विद्युत उपकेंद्र परिसर में सूखी घास को जलाने के लिए विद्युत कर्मचारियों द्वारा आग लगाई गई थी। जिसके बाद तेज हवाओं के कारण आग पूरे परिसर में तेजी के साथ फैल गई। आग के कारण विद्युत उपकेंद्र के पड़ोस में स्थित रियल पैथोलॉजी की लैब में लगे कांच के शीशे भी टूट गए। इस बाबत रियल पैथोलॉजी के संचालक वीरु यादव ने बताया कि मेरी लैब पर कई शीशे टूट गए हैं तकरीबन ₹10000 का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। अब ऐसे में यह सवालिया निशान उठना लाजमी हो जाता है, कि आखिरकार सब कुछ जानते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा इतनी बड़ी गैर जिम्मेदाराना हरकत क्यू गई।