ऋषि मिश्रा
समस्या के निराकरण के लिए पहुंचे कई प्रार्थना पत्र, परंतु मिला सिर्फ आश्वासन
बछरावां रायबरेली। बात करें बछरावां विधायक रामनरेश रावत के विकास कार्य की तो 5 वर्ष बीतने को हैं और विधायक जी मंच दर मंच क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की बात किया करते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो उनके निज आवास पटेल नगर कालोनी बछरावां मे ही एक वाक्या उनकी कथनी और करनी पर सवालिया निशान उठा रहा है। विधायक जी के विकास कार्यों को लेकर जब संवाददाता ने जमीनी स्तर पर विधायक जी के निवास पटेल नगर कालोनी से सिर्फ चंद मीटर की दूरी पर एक मार्ग का निरीक्षण किया तो पता चला कि विधायक जी ने क्षेत्र में किस प्रकार से विकास की गंगा बहाई है। उस जगह पर रहने वाले आसपास के निवासियों की मानी जाए तो उनका कहना है कि हमने कई बार इस मार्ग की समस्या को लेकर शासन-प्रशासन व विधायक जी को इसके निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया परंतु बीते 5 वर्षों में हमे सिर्फ मिला तो आश्वासन ! अब ऐसे में यह एक यक्ष प्रश्न उठना लाजमी हो जाता है कि जिस विकास की बात विधायक जी निरंतर 5 वर्षों से करते चले आ रहे हैं आखिर वह विकास कार्य यहां पर आकर क्यों दम तोड़ देता है?