रिपोर्ट ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रिलायंस सीमेंट फैक्ट्री में एक 45 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई निवासी रामचंद्र पुत्र पुत्तन फैक्ट्री में कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। विगत रात्रि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था परंतु सुबह लगभग 6:00 बजे उसकी अचानक मौत हो गई। हालत यह थी कि मृतक का शव पूरी तरह अकड़ चुका था फैक्ट्री सूत्रों का कहना है उक्त श्रमिक की मौत हार्ड अटैक से हुई है जबकि शव किसी दूसरी ओर इशारा कर रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बछरावां पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।