यूपी में एमएलसी चुनावों की हलचल तेज हो गई. अमेठी और सुल्तानपुर जिले से चार उम्मीदवरों ने इस बार एमएलसी पदों के लिए अपना नामांकन भरा है, जिनमें दो निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।
सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने, तो सपा से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति के अलावा, दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
बताते चलें सुल्तानपुर और अमेठी जिले के एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व में सपा पार्टी से एमएलसी पद की हैट्रिक लगा चुके हैं। हालांकि इस बार एमएलसी शैलेन्द्र सिंह ने अपना पाला बदल लिया है, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।
इस बार होने वाले चुनावों में बीजेपी ने एमएलसी पद के लिए जिले में शैलेन्द्र प्रताप सिंह को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है, इनके चुनाव लड़ने से बीजेपी का एक बहुत बड़ा खेमा अभी से अपनी जीत का दावा करने लगे हैं।
सपा से एमएलसी पद की दावेदारी कर रही शिल्पा प्रजापति ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि, “एमएलसी का चुनाव जीतने की रणनीति हमारी बन गयी है.” इस दौरान उनहोंने एमएलसी का टिकट मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार भी व्यक्त किया।
शिल्पा प्रजापति के साथ नामांकन दाखिल करवाने आये विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि, “एमएलसी सीट सपा के ही खाते में रही है, इस बार भी सपा के ही खाते में रहेगी।