बछरावां रायबरेली ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटरा गांव में बिजली बनाने गए 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।जानकारी के अनुसार विनीत कुमार बाजपेई पुत्र वीरेंद्र बाजपेई 32 वर्ष गांव में है ।बिजली बनाने के लिए गए हुए थे तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है ग्रामीणों द्वारा आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक रवेद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)