अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
अमेठी: जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा को लेकर काफी सजग दिख रही है तो वही कुछ विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने में कोई गुरेज नही कर रहे है ।
बताते चले कि अमेठी के ब्लॉक बहादुरपुर अन्तर्गत जायस रेलवे स्टेशन के बगल स्थित आदर्श पब्लिक इंटर कालेज में सोमवार को शिक्षा के मंदिर में प्रधानाचार्य व अधयापक के बीच मारपीट करने का विवाद प्रकाश में आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श पब्लिक इंटर कालेज में कुछ दिनों पहले प्रवीण कुमार शर्मा कालेज में बच्चो को पढ़ाने का कार्य करते थे , लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने पैसे के लेंन देंन को देखते हुए अध्यापक को निकाल बाहर फेका । जिसको लेकर कई बार अध्यापक प्रवीण अपना 56 हजार रुपये प्रधानाचार्य उमेश वर्मा से मागने आता रहा लेकिन विद्यालय प्रबंधन मामले में लीपापोती करते हुए, भविष्य में पैसे देने की बात कहते हुए मामले को टालते रहे , लेकिन सोमवार को फिर उपरोक्त अध्यापक अपना पैसा मांगने आ गया, जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य उमेश वर्मा अड़ गए व अध्यापक प्रवीण कुमार शर्मा को स्कूल में ही बंधक बना लिए व अपने सहयोगियों के साथ जम कर प्रवीण को मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा कोई भी पैसा हमारे पास नही है तुन्हें जहां जाना है चले जाओ , जिसके बाद स्थानीय पुलिस आई व दोनों पक्षो को लेकर कोतवाली ले गई।
वही पीड़ित अध्यापक बुधवार को न्याय पाने के लिए जिलाधिकारी अमेठी के सम्मुख प्रस्तुत हुआ।
जिलाधिकारी के न मिलने पर निराश होकर अध्यापक प्रवीण कुमार शर्मा बैरंग अपने घर वापस आ गए ।