अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
अमेठी: थाना शिवरतनगंज के अंतर्गत लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह से किसी कार्य को लेकर तिलोई जा रही एक कार का टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में पलट गई जिस पर सवार एक महिला की मौत हो गई व अन्य पांच सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाराबंकी जनपद के थाना क्षेत्र सुबेहा निवासी परशुराम, रामबरन,ममता,वीरेंद्र, रामवती व नफीस अपनी आल्टो कार से तिलोई जा रही थी तभी इन्हौना के निकट टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएससी जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां सभी के हालत सामान्य बताए जा रहे हैं किन्तु कार में सवार रामवती पत्नी रामबरन 35 वर्ष निवासी सुबेहा की मौत हो गई। उपनिरीक्षक तनुज कुमार पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।