अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट अमेठी: 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जिसका लाइव प्रसारण अधिकारियों व जनसामान्य ने देखा व सुना। DM अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनजागरूकता हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान DM ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ ही 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें। मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह, एआरटीओ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।