अमेठी से शैलेष नीलू की रिपोर्ट
अमेठी: एक तरफ समास्याओ के निदान के लिये हर तहसील मे प्रत्येक मंगलवार को समाधान दिवस मनाया जाता है। वही अमेठी मे पीडितो की समस्या को उजागर करना शिव सेना हिंदुस्तान कार्यकर्ता को पड़ा महंगा। जिला के मुखिया के आदेश पर आवाज उठाने वालो पर ही ठोका मुकदमा भेजा सगंठन के कार्यकर्ताओं को ही जेल,गरीबो के आवास मे आने वाली मजदूरी को प्रधान के द्वारा पूरी तरह डकारने की शिकायत जब ग्रमीणो ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिला के मुखिया जिलाधिकारी से की तो अमेठी प्रशासन को ग्राम प्रधान की शिकायत सुनना रास नही आया। प्रधान की काली कारतूत का राज खोलने वाले पीडित को ही जेल भेजने बक आरोप लगा है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्रशासन शिकायत कर्ता की आवाज दाबाने व ग्राम प्रधान की मददगार बनी अमेठी प्रशासन आखिर क्यो? मामला बघेया कमालपुर गौरीगंज का है।