रिपोर्ट दीपचंद मिश्रा
बछरावां रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम टीकर के पास प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी। परिणाम स्वरूप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही कार में बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे का इलाज हो रहा है। एजीऑफिस सरोजिनी अपार्टमेंट इलाहाबाद निवासी मयंक बंसल पुत्र प्रमोद कुमार बंसल अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे, उनकी कार रामबाबू पुत्र पप्पू निवासी रहीमाबाद जनपद इलाहाबाद चला रहे थे, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है नीम टीकर के पास अचानक जानवरों के सामने आ जाने से तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी तथा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वही चालक रामबाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।