रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के स्नातक प्रत्याशी के समर्थन में कस्बे क़े कांग्रेस नेता प्रिन्सू वैश्य की अगुवाई में दर्जनो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्नातक एमएलसी चुनाव क़े मतदाताओ से घर घर जाकर भेंट क़ी। इस दौरान कांग्रेस नेता ने मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह को समर्थन देने की अपील क़ी। कांग्रेस नेता प्रिन्सू वैश्य ने कहा क़ी मतदाता को बूथ तक लाने और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट कराने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। जिससें कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूती दिलाई जा सके। उन्होने कहा क़ी ही भाजपा लोकतन्त्र का गला घोट पैसे से चुनाव लड़ रही। युवाओ को बेरोजगारी देने क़े अलावा इस सरकार ने कुछ नही दिया है। इस अवसर पर जैनुल आब्दीन (लाला),इरशाद आलम, राघवेंद्र कसेरा, राजू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।