मनीष अवस्थी
- रायबरेली हरचंदपुर। हरचंदपुर कस्बे में एलआरटी एल एंड एस्सेल इंफ्रा टीम व हरचंदपुर पुलिस द्वारा लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एवं कस्बे में कोविड-19 और सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें हरचंदपुर मार्केट में हरचंदपुर थाने में तैनात कस्बा इंचार्ज हरिश्चन्द्र यादव, परियोजना प्रमुख एलआरटी एल टोल प्लाजा तथा अनिल नायक प्रोजेक्ट मैनेजर एस्सेल इंफ्रा प्रखर मिश्रा प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सीनियर कंट्रोल रूम ऑफिसर द्वारा कस्बे में बिना मास के घूम रहे लोगों को मास वितरण कर यातायात संबंधित नियमों तथा कोरोना से सावधानी के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।