रिपोर्ट सारिका चौधरी
बछरावां रायबरेली– बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर नंदा खेड़ा गांव के निकट सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
विदित हो रायबरेली के देदौर गांव निवासी दशरथ पुत्र स्वर्गीय लूटू उम्र 70 वर्ष जल निगम रायबरेली से ऑपरेटर पद से सेवानिवृत्त थे। रविवार की शाम को वह बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी मे वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे आज सुबह लगभग 4:00 बजे शौच के लिए घर से बाहर खेतों की ओर जा रहा था तभी गांव के निकट बांदा बहराइच राजमार्ग पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर बुजुर्ग की मौत हो गई है ।प्रार्थना पत्र मिला है मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।